सवाल
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुह
हज़रत अर्ज़ है कि क़ब्र पर फूल डालना कैसा है?
जवाब
व अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुह
क़ब्र पर फूल डालना बेहतर है कि जब तक फूल तर रहेंगे तस्बीह करते रहेंगे और मय्यत का दिल बहलता रहेगा और यूंही जनाज़े पर फूलों की चादर डालने में कोई हर्ज नहीं.