सवाल
अस्सलामु अलैकुम
मेरा सवाल है कि सदक़ा ए फ़ित्र किस पर वाजिब हैं और कब वाजिब है इसके कुछ मसाइल बयां फरमा दें
सवाल करने वाला
मोहम्मद रियाज़ पीलीभीत
जवाब
1 सदक़ा ए फ़ित्र वाजिब है उमर भर उसका वक़्त है यानि अगर अदा ना किया हो तो अब अदा करदे अदा ना करने से साक़ित न होगा और ना अब अदा करने से ये सदक़ा क़ज़ा कहा जायेगा अगरचे सुन्नत ईद से पहले ही अदा करना है
2 सदक़ा फ़ित्र हर उस मुसलमान पर वाजिब है जो आज़ाद हो और मालिके निसाब हो उसमे आक़िल बालिग़ होना शर्त नहीं है
3 नाबालिग या मजनू अगर इतने माल के मालिक हों जो निसाब भर तो उस पर सदक़ए फ़ित्र वाजिब है उनका वली उनके माल से सदक़ा अदा करेगा
4 ईद के दिन सुबह सादिक़ तुलु होते ही सदक़ा ए फ़ित्र वाजिब होता है