Tuesday , 18 February 2025

नापाक कारपेट पाक करने का तरीक़ा

सवाल:

अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु 

नापाक कारपेट पाक करने का तरीक़ा क्या है?

जवाब:

व अलयकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु 

नापाक कारपेट पाक करने का तरीक़ा:

कारपेट का नापाक हिस्सा एक बार धो कर लटका दीजिये यहां तक कि टपक्ना मौकूफ़(बन्द)हो जाए फिर दोबारा धो कर लटकाइये हत्ता कि टपक्ना बन्द हो जाए फिर तीसरी बार इसी तरह धो कर लटका दीजिये जब टपक्ना बन्द हो जाएगा तो पाक हो जाएगा। कारपेट और इस जैसी वोह चीजें जिन में पतली नजासत जज़्ब हो जाती हो इसी तरीके पर पाक कीजिये । अगर नापाक कारपेट या कपड़ा वगैरा बहते पानी में (म-सलन दरिया, नह में या टोंटी के नीचे) इतनी देर तक रख छोड़ें कि ज़न्ने गालिब हो जाए कि पानी नजासत को बहा कर ले गया तब भी पाक हो जाएगा। कारपेट पर बच्चा पेशाब कर दे तो उस जगह पर पानी के छींटे मार देने से वोह पाक नहीं होता। याद रहे ! एक दिन के बच्चे या बच्ची का पेशाब भी नापाक होता है। (तफ्सीली मा’लूमात के लिये बहारे शरीअत, हिस्सा 2 का मुता-लआ फ़रमा लीजिये ।)

 

 

napak carpet paak karne ka tareeqa

नापाक कारपेट पाक करने का तरीक़ा

About Mohd Saqib Raza Ahsani

Check Also

तह़ारत के मसाइल

तह़ारत के मसाइल सवाल: तह़ारत का क्या मतलब है और इसकी कितनी क़िस्में हैं? जवाब: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *