सवाल:
अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
नापाक कारपेट पाक करने का तरीक़ा क्या है?
जवाब:
व अलयकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
नापाक कारपेट पाक करने का तरीक़ा:
कारपेट का नापाक हिस्सा एक बार धो कर लटका दीजिये यहां तक कि टपक्ना मौकूफ़(बन्द)हो जाए फिर दोबारा धो कर लटकाइये हत्ता कि टपक्ना बन्द हो जाए फिर तीसरी बार इसी तरह धो कर लटका दीजिये जब टपक्ना बन्द हो जाएगा तो पाक हो जाएगा। कारपेट और इस जैसी वोह चीजें जिन में पतली नजासत जज़्ब हो जाती हो इसी तरीके पर पाक कीजिये । अगर नापाक कारपेट या कपड़ा वगैरा बहते पानी में (म-सलन दरिया, नह में या टोंटी के नीचे) इतनी देर तक रख छोड़ें कि ज़न्ने गालिब हो जाए कि पानी नजासत को बहा कर ले गया तब भी पाक हो जाएगा। कारपेट पर बच्चा पेशाब कर दे तो उस जगह पर पानी के छींटे मार देने से वोह पाक नहीं होता। याद रहे ! एक दिन के बच्चे या बच्ची का पेशाब भी नापाक होता है। (तफ्सीली मा’लूमात के लिये बहारे शरीअत, हिस्सा 2 का मुता-लआ फ़रमा लीजिये ।)