सवाल
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुहू
मस्जिद में दौराने जमाअत कुर्सियां कहां रखनी चाहिएं ?
जवाब
वा अलैकुम अस्सलाम वा रहमतुल्लाह व बरकातुहू
कुर्सियां सफ़ के किनारों पर रखी जाएं, सफ़ के दरमियान रखने की वजह से बिला वजह नमाजि़यों को वहशत होगी, सफ़ दुरुस्त करने में बा’ज़ अवकात दरमियान में रखी हुई कुरसी की वजह से खलल आता है, सफ़ बनाते हुए खड़े खड़े सरकना आसान होता है मगर कुरसी बीच में रखी हो तो उसे सरकाते हुए सफ़ दुरुस्त करना मुश्किल काम है, आम तौर पर कुर्सियां किनारे ही पर रखी जाती हैं यही मुनासिब है।