Tuesday , 18 February 2025

मस्जिद में कुर्सियां कहां रखी जायें

 

सवाल

अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुहू

मस्जिद में दौराने जमाअत कुर्सियां कहां रखनी चाहिएं ?

 

जवाब

वा अलैकुम अस्सलाम वा रहमतुल्लाह व बरकातुहू

कुर्सियां सफ़ के किनारों पर रखी जाएं, सफ़ के दरमियान रखने की वजह से बिला वजह नमाजि़यों को वहशत होगी, सफ़ दुरुस्त करने में बा’ज़ अवकात दरमियान में रखी हुई कुरसी की वजह से खलल आता है, सफ़ बनाते हुए खड़े खड़े सरकना आसान होता है मगर कुरसी बीच में रखी हो तो उसे सरकाते हुए सफ़ दुरुस्त करना मुश्किल काम है, आम तौर पर कुर्सियां किनारे ही पर रखी जाती हैं यही मुनासिब है।

 

masjid me kursiya kaha rakhi jayen

मस्जिद में कुर्सियां कहां रखी जायें

About Salim Raza Wahidi

Check Also

नापाकी मे दुरूद शरीफ दुआएं और अजान का जवाब देना कैसा है

सवाल अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुह वह लोग जिन पर गुस्ल फर्ज़ है क्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *