सवाल
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुहू
दांतों के अंदर खाने की कोई चीज रह गई थी और हालात ए नमाज में उसको निकल गया तो नमाज़ हो जाये गी या नहीं?
जवाब
व अलैकुम अस्सलाम वा रहमतुल्लाह व बरकातुहू
दांतों के अंदर खाने की कोई चीज रह गई थी और हालात ए नमाज में उसको निकल गया तो अगर वह चीज चने की मिक़दार से कम है तो नमाज फासिद ना होगी अलबत्ता मकरू जरूर होगी अगर चने के बराबर या ज्यादा है तो फासिद हो जाएगी।