Thursday , 21 November 2024

बुतों के नाम पर छोड़ा हुवा जानवर पकड़ कर ज़िबह करना कैसा है ? Buton Ke Name Ka Janwar

सवाल 

अस्सलामु अलैकुम 

मेरा सवाल है कि जो जानवर बुतों के नाम पर छोड़ा जाये उसे पकड़ कर ज़िबह करना कैसा है ?

सवाल करने वाला 

सुहैल रज़ा 

जवाब 

व अलैकुम अस्सलाम 

बुतों के नाम पर छोड़ने से जानवर हराम नहीं होजाता लेकिन छोड़ने वाले ये नियत नहीं करते हैं कि जो इसे पकडेग वो ही मालिक होजायेगा 

इस लिए जानवर को छोड़ने के बाद भी वो ही उसका मालिक रहता है और दूसरे की मिलकियत होने की वजह से उस जानवर को पकड़ कर ज़िबह करना जाइज़ नहीं होगा  हाँ अगर उसका मालिक इज़ाजत देदे और ये जानवर हलाल भी हो तो इसे शरई तौर  ज़िबह करके खाना जाइज़ होगा.

बुतों के नाम पर छोड़ा हुवा जानवर पकड़ कर ज़िबह करना कैसा है ?

Buton Ke Name Ka Janwar

About Hasnain Misbahi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *