सवाल
अस्सलामु अलैकुम
मेरा सवाल है कि जो जानवर बुतों के नाम पर छोड़ा जाये उसे पकड़ कर ज़िबह करना कैसा है ?
सवाल करने वाला
सुहैल रज़ा
जवाब
व अलैकुम अस्सलाम
बुतों के नाम पर छोड़ने से जानवर हराम नहीं होजाता लेकिन छोड़ने वाले ये नियत नहीं करते हैं कि जो इसे पकडेग वो ही मालिक होजायेगा
इस लिए जानवर को छोड़ने के बाद भी वो ही उसका मालिक रहता है और दूसरे की मिलकियत होने की वजह से उस जानवर को पकड़ कर ज़िबह करना जाइज़ नहीं होगा हाँ अगर उसका मालिक इज़ाजत देदे और ये जानवर हलाल भी हो तो इसे शरई तौर ज़िबह करके खाना जाइज़ होगा.