Tuesday , 18 February 2025

मंदिर का परशाद खाना कैसा है? Mandir Ka Parsad Khana Kaisa?

सवाल 

अस्सलामु अलैकुम 

मेरा सवाल है कि मंदिर का परशाद खाना कैसा है?

सवाल करने वाला 

मोहम्मद क़मर  रज़ा 

जवाब 

व अलैकुम अस्सलाम 

मंदिर का परशाद खाना जाइज़ है लेकिन मुसलमानों को इस से बचना चाहिए 

फतावा रज़विया में है 

अगर किसी मुस्लमान ने आग पूजने वाले की बकरी उसके आतिश कदा (जहाँ पूजने के लिए आग जलाते हैं ) या काफिर के झूठे खुदाओं के लिए ज़िबह कर डाली  तो उसे खाया जायेगा (यानि अगर खाना चाहे तो खा सकता है ) इस लिए कि मुस्लमान ने उस पर खुदा का नाम लिया है 

लेकिन ऐसा करना मुस्लमान के लिए मकरूह ( यानि ना पसंदीदा)है 

जब ये ज़िबह होने के बाद हलाल है तो जिस मसले के बारे ने सवाल किया गया है वो बतरीक़ेऔला हलाल होगा. 

फतावा रज़वीया  जिल्द 21  सफ़ा 607 

मंदिर का परशाद खाना कैसा है?

Mandir Ka Parsad Khana Kaisa?

About Hasnain Misbahi

Check Also

मंगेतर से फ़ोन पर बात करना

मंगेतर से फ़ोन पर बात करना निकाह से पहले मंगेतर से ऐसा पर्दा है जैसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *