Tuesday , 18 February 2025

बे वुज़ू दीनी किताबें छूना कैसा?

सवाल:

अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु 

बे वुज़ू दीनी किताबें छूना कैसा?

जवाब:

व अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु 

 

बे वुजू या वोह जिस पर गुस्ल फ़र्ज़ हो उन को फ़िक़्ह, तफ्सीर व हदीस की किताबों का छूना मकरूह है। और अगर इन को किसी कपड़े से छुवा अगर्चे इस को पहने या ओढ़े हुए हो तो मुज़ा-यका (हर्ज)नहीं। मगर आयते कुरआनी या इस के तरजमे पर इन किताबों में भी हाथ रखना हराम है। (ऐज़न)

बे वुजू इस्लामी किताबें पढ़ने वाले बल्कि अख्बारात व रसाइल छूने वाले भी एहतियात फ़रमाया करें कि उमूमन इन में आयात व तरजमे शामिल होते हैं।

 

be wazu deeni kitaben chhoona kaisa

बे वुज़ू दीनी किताबें छूना कैसा?

About Mohd Saqib Raza Ahsani

Check Also

तह़ारत के मसाइल

तह़ारत के मसाइल सवाल: तह़ारत का क्या मतलब है और इसकी कितनी क़िस्में हैं? जवाब: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *