सवाल :
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
क्या फव्वारा जारी पानी के हुक्म में है?
जवाब:
व अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
फ़तावा अहले सुन्नत (गैर मत्बूआ) में है: फव्वारे (या नल) के नीचे गुस्ल करना जारी पानी में गुस्ल करने के हुक्म में है लिहाज़ा इस के नीचे गुस्ल करते हुए वुज़ू और गुस्ल करते वक़्त की मुद्दत तक ठहरा तो तस्लीस की सुन्नत अदा हो जाएगी। चुनान्चे “दुर्रे मुख्तार” में है : “अगर जारी पानी या बड़े हौज़ या बारिश में वुजू और गुस्ल करने के वक़्त की मुद्दत तक ठहरा तो उस ने पूरी सुन्नत अदा की ।(दुर्रे मुख्तार जि.1, स. 320)याद रहे ! गुस्ल या वुजू में कुल्ली करना और नाक में पानी चढ़ाना है।