सवाल
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू
वुज़ू का तरीक़ा क्या है
जवाब
व अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू
वुज़ू का तरीक़ा यह है कि पहले अपने हाथों को धोए गट्टो तक , फिर शहादत की उंगली से दांत साफ करें, फिर सीधे हाथ से तीन बार कुली करें, फिर सीधे हाथ से नाक में पानी चढ़ाएं उल्टे हाथ की छोटी उंगली से नाक साफ करें, फिर तीन बार चेहरा धोएं, फिर दोनों हाथों की कोहनियों तक तीन बार पानी चढ़ाएं पहले सीधा हाथ फिर उल्टा, फिर सर का मसह करें, फिर दोनों पैरों को टखनो के साथ तीन बार धोएं पहले सीधा पैर फिर उल्टा पैरों को उल्टे हाथ से धोएं।