Thursday , 21 November 2024

किन चीज़ों से रोज़ा टूट जाता? है Roza Todne Wali Chizen

सवाल

हमारा सवाल है कि किन किन चीज़ों से रोजा टूट जाता है

सवाल करने वाला वाला

 मोहम्मद अतीक लखीमपुर खीरी

 

जवाब

1 खाने-पीने जिमा यानी हमबिस्तरी करने से रोज़ा जाता रहता है जबकि रोज़दार होना याद हो

2 हुक्का सिगार सिगरेट पीने से रोज़ा जाता रहता है चाहे अपने खयाल में हलक तक दुआ ना पहुंचता हो बल्कि पान या

 सिर्फ तंबाकू को खाने से भी रोज़ा जाता रहेगा चाहे पीक थूक दी हो कि उसके बारीक अजज़ा  ज़रुर हलक में पहुंचते हैं

3 दूसरे का थूक निगल गया या अपना ही थूक हाथ पर लेकर निगल गया रोज़  जाता रहा

 

किन चीज़ों से रोज़ा टूट जाता? है

Roza Todne Wali Chizen

About Hasnain Misbahi

Check Also

रोज़े की हालत में बोसा देना केसा है

सवाल अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू मेरा सवाल यह है कि रोज़े की हालत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *