सवाल
हमारा सवाल है कि किन किन चीज़ों से रोजा टूट जाता है
सवाल करने वाला वाला
मोहम्मद अतीक लखीमपुर खीरी
जवाब
1 खाने-पीने जिमा यानी हमबिस्तरी करने से रोज़ा जाता रहता है जबकि रोज़दार होना याद हो
2 हुक्का सिगार सिगरेट पीने से रोज़ा जाता रहता है चाहे अपने खयाल में हलक तक दुआ ना पहुंचता हो बल्कि पान या
सिर्फ तंबाकू को खाने से भी रोज़ा जाता रहेगा चाहे पीक थूक दी हो कि उसके बारीक अजज़ा ज़रुर हलक में पहुंचते हैं
3 दूसरे का थूक निगल गया या अपना ही थूक हाथ पर लेकर निगल गया रोज़ जाता रहा