Thursday , 21 November 2024

क्या सत्र खुल जाने से वुज़ू जाता है

सवाल

अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू

क्या सत्र खुल जाने से वुज़ू जाता है?

जवाब

वालेकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू

अवाम में जो मशहूर है कि घुटना या सत्र, अपना या पराया, देखने से वुज़ू जाता रहता है, ये एक बे असल बात है-घुटना या रान बगैरा देखने से वुज़ू नहीं टूटता-हां बगैर ज़रूरत सत्र खुला रहना मना है,और दूसरों के सामने सत्र खोलना हराम है।

 

Kya satr khulne se wazu toot jata hai

क्या सत्र खुल जाने से वुज़ू जाता है

About Hafiz Ayan Raza Barkati

Check Also

बदन या कपड़े पर पेशाब,पाखाना वगैरह तो क्या नहाना ज़रूरी है?

सवाल अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुह बदन या कपड़े पर पेशाब,पाखाना या गोबर वगैरह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *