Thursday , 21 November 2024

क्या गुस्ल खाने में पेशाब करने से वस्वसे पैदा होते हैं?

सवाल:

अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु 

क्या गुस्ल खाने में पेशाब करने से वस्वसे पैदा होते हैं?

जवाब:

व अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु 

गुस्ल खाने में पेशाब करने से वस्वसे पैदा होते हैं। हज़रते सय्यिदुना अब्दुल्लाह बिन मुग‌फ्फल رضي الله تعالى عنه से रिवायत है कि रसूले करीम, रऊफुर्रहीम عليه افضل الصلاة والسليم ने इस से मन्अ फरमाया कि कोई शख्स गुस्ल खाने में पेशाब करे और फ़रमाया, “बेशक उमूमन इस से वस्वसे पैदा होते हैं।”

(सुनन अबू दाऊद जि.1स.44 हदीस न.27)

 

kya gusl khane me peshab karne se waswase paida hote hain

क्या गुस्ल खाने में पेशाब करने से वस्वसे पैदा होते हैं?

About Mohd Saqib Raza Ahsani

Check Also

का’बा की तस्वीर वाले मुसल्ले का इस्तेमाल कैसा?

सवाल: अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु  ‍‍‌’बैतुल्लाह शरीफ़ (खाने का’बा)की तस्वीर वाले मुसल्ले का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *