Thursday , 21 November 2024

इमाम हुसैन के नाम से चबूतरा बनाना कैसा Imam husain Ke Name Se Chabootra Banana?

सवाल

इमाम हुसैन के नाम से चबूतरा बनवाना कैसा है

जवाब

सबसे पहले यह समझ ले के बनावटी ताज़ियादारी हराम है चबूतरा ताजिया रखने के लिए बनवाया जाए तो यह बिल्कुल दुरुस्त नहीं किया एक हराम काम के लिए है और जो के हराम है उसमें चंदा देना भी जायज़ नहीं है कि यह काम गुनाह पर मदद करना है

अल्लाह ताला इरशाद फरमाता है

تَعَاوَنُوْا عَلَى الْبِرِّ وَ التَّقْوٰى ۪-وَ لَا تَعَاوَنُوْا عَلَى الْاِثْمِ وَ الْعُدْوَانِ۪- وَ اتَّقُوا اللّٰهَؕ-

اِنَّ اللّٰهَ شَدِیْدُ الْعِقَاب

तर्जमा

और परहेज़ गारी पर एक दूसरे की मदद करो और गुनाह और ज्यादती पर बाहम मदद ना करो और अल्लाह से डरते रहो बेशक अल्लाह शदीद अज़ाब वाला है।

(सूरतुल माइदा आयत नंबर 2)

हां अगर चबूतरा किसी ग़र्ज़ ए सहीह के लिए बनाया जाए जिससे लोगों को फायदा पहुंचे तो जायज़ है और बाईसे सवाब हैं

इमाम हुसैन के नाम से चबूतरा बनाना कैसा

Imam husain Ke Name Se Chabootra Banana?

About Hasnain Misbahi

Check Also

ताजिए दारी पर उलमाए अहले सुन्नत का मोकिफ

सवाल: अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु ताजिए दारी पर उलमाए अहले सुन्नत का मोकिफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *