सवाल
अस्सलामु अलैकुम
मेरा सवाल है कि ग़ुस्ल करने का मसनून तरीक़ा क्या है ?
सवाल करने वाला
नईम खान लखीमपुर खीरी
जवाब
व अलैकुम अस्सलाम
पहले तो ये यद् रखें कि ग़ुस्ल में तीन फ़र्ज़ हैं जिनको अगर सही तरीक़ा से अदा न किया गया तो आदमी नापाक ही रह जायेगा लिहाज़ा उनको तवज्जो से अदा करना ज़रूरी है वो ये हैं
1 इसतरह कुल्ली करना कि पूरे मुँह में पानी बह जाये 2 नाक में नरम हड्डी तक पानी पहुँचाना 3 पूरे बदन पर इसतरह पानी बहाना कि ज़र्रा बराबर भी जगह बाक़ी न रह जाये
इनके इलावा बाक़ी चीज़ें सुन्नत हैं उनके करने से सवाब मिलता है लेकिन अगर अदा न किया ग़ुस्ल फिर भी होजायेगा लेकिन सुन्नत के मुआफ़िक नहीं होगा
ग़ुस्ल का मसनून तरीक़ा ये है
1 ग़ुस्ल करने वाले को चाहिए कि पहले गट्टों तक दोनों हाथ धोये फिर इस्तिन्जे की जगह को धोये
2 फिर बदन पर जहाँ भी नापाकी लगी हो उसे धोले
3 फिर नमाज़ के जैसा वुज़ू करे अगर किसी ऊँची जगह ग़ुस्ल कर रहा हो जहाँ पानी जमा न होता हो तो वुज़ू करते वक़्त पैर भी धोले लेकिन अगर ऐसी जगह ग़ुस्ल कर रहा हो जहाँ पानी जमा होता हो तो पैर ग़ुस्ल के बाद में धोए
4 फिरव बदन पर तेल किरह पानी चीपड़ले
5 फिर तीन बार दाहिने कंधे पर और तीन बार बाएं कंधे पर पानी बहाये और फिर सर पर और सरे बदन पर तीन तीन बार पानी बहाये तमाम बदन पर हाथ फेरे और मले
6 फिर नहाने के फ़ौरन बाद कपडे पहनले