सवाल
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि वा बरकातुहू
गुस्ल का तरीक़ा क्या है
जवाब
वा अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि वा बरकातुहू
गुस्ल का तरीक़ा यह है के गुस्ल की नियत करके पहले दोनों हाथ गट्टो तक तीन बार धोएं फिर स्तंजे (शर्मगाह) की जगह धोएं चाहे नजासत (नापाकी) लगी हो या ना लगी हो फिर बदन पर जहां कहीं नजासत लगी हो उसको धोएं फिर नमाज़ के जैसा वजू़ करें मगर पांव न धोएं अगर चौकी या ऊंची जगह पर नहाएं तो पांव भी धो लें फिर बदन पर तेल की तरह पानी चुपड़ें फिर तीन बार सीधे मुंडे पर पानी बहाएं फिर उल्टे मुंडे पर तीन बार फिर सर पर और तमाम बदन पर तीन बार फिर नहाने की जगह से अलग हो जाएं अगर वज़ू करने में पैर नहीं धोए थे तो अब धोले और नहाने में काबे की तरफ रुख ना करें और तमाम बदन पर हाथ फेरें और मलें ऐसी जगह नहाएं के कोई ना देखे और अगर यह ना हो सके तो नाफ से घुटने तक का जिस्म छुपाना ज़रूरी है अगर इतना भी मुमकिन न हो तो तयम्मुम करें और नहाने में किसी किस्म की बात ना करें और ना ही कोई दुआ पढ़े नहाने के बाद रुमाल या किसी कपड़े से बदन को पोंछ लें तो कोई हर्ज नहीं।