दीने इस्लाम एक ऐसा निज़ामे क़ुदरत है जो ज़िंदगी के हर शोबे में इब्ने आदम यानि हम इंसानो की मुकम्मल रहनुमाई करता हुवा नज़र आता है चाहे वो तिजारत हो या मुआशरती ज़िंदगी या दावतो तब्लीग़ का शोबा
जब इस्लाम हर शोबे में मुकम्मल रहनुमाई करता है तो हर शख्स उसकी रहनुमाई का हक़दार है और ये ज़िम्मेदारी अल्लाह पाक ने ओलमाए किराम व मुफ्तियाने ज़विल एहतिराम के सरों पर राखी है कि इस्लाम की रहनुमाई हर शोबे में और हर शख्स तक पहुंचनी चाहिए
लेकिन क़ौमे मुस्लिम का एक बड़ा तब्क़ा उर्दू से नावाक़िफ़ है लेकिन हिंदी से बखूबी वाक़िफ़ है ये वेबसाइट इन्ही हिंदी जानने वाले हज़रात के लिए बनाई गई है ताकि ये हज़रात भी अपनी ज़िंदगी के तमाम मसाइल का हल हिंदी में पासकें
अगर आप चाहते हैं कि आप भी इस कारे खैर में हिस्सा लें और आप के ज़रिये दुसरे मुस्लिम भाई भी अपनी ज़िंदगी के तमाम मसाइल का हल इस्लाम की रौशनी में हासिल करें तो अभी सदक़ए जरिया समझ कर अपने इस्लामी भाइयों तक वेबसाइट को ज़रूर शेयर करें
अल्लाह आप सब को जज़ाए खैर से नवाज़े
अमीन या रब्बल आलमीन
आपका भाई
हसनैन क़ादरी मिस्बाही