Tuesday , 18 February 2025

About Us

 दीने इस्लाम एक ऐसा निज़ामे क़ुदरत है जो ज़िंदगी के हर शोबे में इब्ने आदम यानि हम इंसानो की मुकम्मल रहनुमाई करता हुवा नज़र आता है चाहे वो तिजारत हो या मुआशरती ज़िंदगी या दावतो तब्लीग़ का शोबा

जब इस्लाम हर शोबे में मुकम्मल रहनुमाई करता है तो हर शख्स उसकी रहनुमाई का हक़दार है और ये ज़िम्मेदारी अल्लाह पाक ने ओलमाए किराम व मुफ्तियाने ज़विल एहतिराम के सरों पर राखी है कि इस्लाम की रहनुमाई हर शोबे में और हर शख्स तक पहुंचनी चाहिए 

लेकिन क़ौमे मुस्लिम का एक बड़ा तब्क़ा उर्दू से नावाक़िफ़ है लेकिन हिंदी से बखूबी वाक़िफ़ है ये वेबसाइट इन्ही हिंदी जानने वाले हज़रात के लिए बनाई गई है  ताकि ये हज़रात भी अपनी ज़िंदगी के तमाम मसाइल का हल हिंदी में पासकें  

अगर आप चाहते हैं कि आप भी इस कारे खैर में हिस्सा लें और आप के ज़रिये दुसरे मुस्लिम भाई भी अपनी ज़िंदगी के तमाम मसाइल का हल इस्लाम की रौशनी में हासिल करें  तो अभी सदक़ए जरिया समझ कर अपने  इस्लामी भाइयों तक  वेबसाइट को ज़रूर शेयर करें 

अल्लाह आप सब को जज़ाए खैर से नवाज़े 

अमीन या रब्बल आलमीन 

आपका भाई 

हसनैन क़ादरी मिस्बाही