Thursday , 21 November 2024

अगर क़ुरबानी का जानवर मरजए या चोरी होजाये Agar Qubani Ka Janwar Marjaye

 

सवाल 

 
 अस्सलामु अलैकुम
 
 मेरा सवाल है कि किसी ने क़ुरबानी के लिए जानवर ख़रीदा लेकिन वह जानवर चोरी होगया या मर गया 
अब उसके पास इतना पैसा भी नहीं है कि वह दूसरा जानवर ख़रीद सके 
तो अब क्या उसे क़र्ज़ लेकर क़ुरबानी करनी होगी 
 जवाब इनायत फरमायें 
 
 सवाल करने वाला
 सदाक़त ख़ान
 शाहजहांनपुर 
 

 जवाब 

 
 वा अलैकुम अस्सलाम 
 
 इस सूरत में अगर वह शख़्स फ़क़ीर है तो उस से क़ुरबानी साक़ित होगई यानि अब उस पर 
वाजिब नहीं रह गई
लेकिन अगर वह ग़नी यानि अमीर है तो उस पर दूसरा जानवर खरीद कर क़ुरबानी
 करना वाजिब है 
 
 सदरुल शरिया फरमाते हैं
 क़ुरबानी का जानवर मर गया तो ग़नी पर वाजिब है कि दूसरे जानवर की क़ुरबानी करे और फ़क़ीर के ज़िम्मा 
दूसरा जानवर वाजिब नहीं
और अगर क़ुर्बान का जानवर गुम गया या चोरी होगया और उस की जगह दूसरा जानवर 
खरीद लिया अब वह मिलगया तो ग़नी को इख़्तियार है जिसे चाहे
क़ुरबानी करदे लेकिन फ़क़ीर पर वाजिब है कि 
दोनों की क़ुर्बानियाँ करे
 (बहरे शरीअत जिल्द 1 हिस्सा 15 )
 
 ऐसा ही दर्रे मुख़्तार में है 
 अगर (जानवर ) मर जाये तो ग़नी पर दूसरी वाजिब है फ़क़ीर पर नहीं और गुम होजाये या चोरी होजाये तो दूसरा 
ख़रीदा और
पहला मिलगया तो ग़नी पर एक ही क़ुरबानी वाजिब है जबकि फ़क़ीर पर दोनों की क़ुरबानी है
 (दर्रे मुख़्तार क़ुरबानी बायान जिल्द 2 सफह 233 )

 

अगर क़ुरबानी का जानवर मरजए या चोरी होजाये

Agar- Qubani Ka Janwar Marjaye

 

 

About Hasnain Misbahi

Check Also

बहते खून की पल्टी वजू तोड़ देती है या नहीं

सवाल अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुह बहते खून की पल्टी वजू तोड़ देती है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *