Thursday , 21 November 2024

मुहर्रम में हरा या लाल या काला कपड़ा पहनना कैसा? Moharram Me Hara Ya KalaKapra Pehenna?

सवाल

अस्सलाम अलेकुम व रहमतुल्लाह 

सलाम के बाद अर्ज़ यह है कि मुहर्रम उल हराम के 10 दिनों में हरा या लाल या काला रंग का कपड़ा पहन सकते हैं या नहीं

जवाब

वालेकुम अस्सलाम

इस मसले के बारे में हुजूर आला हजरत इमाम अहमद रज़ा ख़ान फ़ाजिले बरेली फ़रमाते हैं

1)  मुहर्रमुल हराम मैं हरा और काला कपड़ा पहनना अलामत सोग है और सोग मनाना हराम है खुसूसन काले कपड़ा का शिआर शियों का है

(सतावर रसिया जदीद जिंद 24 सफा न; 504)

और सदरु श्शरिया अल्लामा अमजद अली आजमी फ़रमाते हैं

मोहर्रम के दिन में यानी पहली मोहर्रम से 12वीं मोहर्रम तक 3 क़िस्म के रंग ना पहने जाएं काला के यह राफजियों का तरीक़ा है हरा के यह ताज़िया दरों का तरीक़ा है और लाल के यह खारजिओ का तरीक़ा है कि वह माज अल्लाह इज़हारे मसर्रत यानि खुशी के लिए पहनते हैं

(बहारे शरीअत हिस्सा 16 सफा न; 59)

ख़ुलासा

ये तीनों रंग के कपड़े मोहर्रम कि 1 तारीख से 12 तारीख तक पहनने से बचा जाए कि यह अलामत सोग वा मसर्रत वा शिआरे शिया यानि शियों की अलामत है.

 Moharram Me Hara Ya KalaKapra Pehenna?

मुहर्रम में हरा या लाल या काला कपड़ा पहनना कैसा?

#मुहर्रम

About Hasnain Misbahi

Check Also

ताजिए दारी पर उलमाए अहले सुन्नत का मोकिफ

सवाल: अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु ताजिए दारी पर उलमाए अहले सुन्नत का मोकिफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *