सवाल
क़ुर्बानी के जानवर के उम्र कितनी होनी चाहिए
जवाब
क़ुर्बानी के जानवर की उम्र यह होनी चाहिए ऊंट की 5 साल की गाय 2 साल की बकरी 1 साल की इससे उम्र कम हो तो क़ुर्बानी जायज़ नहीं और ज्यादा हो तो जायज़ है बल्कि अफ़ज़ल है हां दुम्बा या भेंड़ का 6 माह का बच्चा अगर इतना बड़ा हो कि दूर से देखने में साल भर का लगरहा हो तो उसकी क़ुर्बानी जायज़ है
(बहारे शरीअत)