Thursday , 21 November 2024

मुह़र्रम में हरा लाल काला कपड़ा पहनना कैसा है ?

सवाल
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू
मोहर्रम के 10 दिनों में हरा, लाल या काला रंग का कपड़ा पहन सकते हैं या नहीं ?

जवाब
व अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि वा बरकातुहू
इस बारे में ह़ुज़ुर आ़ला हज़रत इमाम अह़मद रज़ा क़ादरी रह़मतुल्लाहि अलैह इरशाद फ़रमाते हैं।
मुहर्रमुल हराम में हरा लाल या काला कपड़ा पहनना सोग़ (ग़म) की अलामत है और सोग़ हराम है खासकर काले कपड़ों का तरीका़ शिआओ का है।
(फतावा रज़विया जदीद , जिल्द 24,सफा 504)

और ह़ुज़ुर सदरउश्शरईअह अलैहिर्रहमह फरमाते हैं.
मुहर्रमुल हराम के दिनों में यानी पहली मुह़र्रम से बारहवीं मुह़र्रम तक तीन तरह के रंग ना पहने जाएं काला क्यों कि यह राफ़ज़ियों का तरीका़ है हरा क्योंकि यह ताजिया दारों का तरीका़ है और लाल क्योंकि यह खारजियो का़ तरीका़ है और वह मआ़ज़ अल्लाह खुशी मनाने के लिए लाल पहनते हैं.
(बहारे शरीयत, हिस्सा 16, सफा 59)

खुलासा.
इन तीनों रंग के कपड़े मुह़र्रम के दिनों की 1 तारीख से 12 तारीख तक पहनने से बचा जाए क्योंकि यह ग़म और खुशी की अ़लामत है और शियाओं का तरीक़ा है
वल्लाहु आअ़लम

 

moharram me hara,lal,kala kapda pahanna kaisa hai

मुह़र्रम में हरा लाल काला कपड़ा पहनना कैसा है ?

About Qasim Raza Amanati

https://hindi.apkemasail.in/

Check Also

ताजिए दारी पर उलमाए अहले सुन्नत का मोकिफ

सवाल: अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु ताजिए दारी पर उलमाए अहले सुन्नत का मोकिफ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *