सवाल:
अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
किताबें रखने की तरतीब क्या है?
जवाब:
व अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
किताबें रखने की तरतीब:
﴾1﴿ कुरआने पाक सब किताबों के ऊपर रखिये फिर तफ्सीर फिर हदीस फिर फ़िक़्ह फिर दीगर इस्लामी किताबें ।
(बहारे शरीअत, जि. 1, स. 327)
﴾2﴿ किताब पर कोई दूसरी चीज़ यहां तक कि कुलम भी मत रखिये बल्कि जिस सन्दूक में किताब हो उस पर भी कोई चीज़ न रखिये । (ऐजन, स. 328)