Wednesday , 2 April 2025

अज़ान के जवाब की फ़ज़ीलत

सवाल :

अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु 

 अज़ान के जवाब की फ़ज़ीलत क्या है?

जवाब

व अलयकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु 

मदीने के ताजदार صَلَّى اللهُ تَعَالَى عَلَيْهِ وَالِه وسلم ने एक बार फ़रमाया : ऐ औरतो ! जब तुम बिलाल को अज़ान व इक़ामत कहते सुनो तो जिस तरह वोह कहता है तुम भी कहो कि अल्लाह عزوجل तुम्हारे लिये हर कलिमे के बदले एक लाख नेकियां लिखेगा और एक हज़ार द-रजात बुलन्द फरमाएगा और एक हज़ार गुनाह मिटाएगा। खवातीन ने येह सुन कर अर्ज की : येह तो औरतों के लिये है मर्दों के लिये क्या है? फ़रमाया : मर्दों के लिये दुगना । 

(تاريخ دمشق لابن عساكر ج ٥٥ ص ٧٥)

 

azan ke jawab ki fazeelat

अज़ान के जवाब की फ़ज़ीलत

About Mohd Saqib Raza Ahsani

Check Also

नापाकी मे दुरूद शरीफ दुआएं और अजान का जवाब देना कैसा है

सवाल अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुह वह लोग जिन पर गुस्ल फर्ज़ है क्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *