सवाल :
अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
अज़ान के जवाब की फ़ज़ीलत क्या है?
जवाब:
व अलयकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु
मदीने के ताजदार صَلَّى اللهُ تَعَالَى عَلَيْهِ وَالِه وسلم ने एक बार फ़रमाया : ऐ औरतो ! जब तुम बिलाल को अज़ान व इक़ामत कहते सुनो तो जिस तरह वोह कहता है तुम भी कहो कि अल्लाह عزوجل तुम्हारे लिये हर कलिमे के बदले एक लाख नेकियां लिखेगा और एक हज़ार द-रजात बुलन्द फरमाएगा और एक हज़ार गुनाह मिटाएगा। खवातीन ने येह सुन कर अर्ज की : येह तो औरतों के लिये है मर्दों के लिये क्या है? फ़रमाया : मर्दों के लिये दुगना ।
(تاريخ دمشق لابن عساكر ج ٥٥ ص ٧٥)