Thursday , 21 November 2024

का’बा की तस्वीर वाले मुसल्ले का इस्तेमाल कैसा?

सवाल:

अस्सलामु अलयकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु  ‍‍‌’बैतुल्लाह शरीफ़ (खाने का’बा)की तस्वीर वाले मुसल्ले का इस्तेमाल कैसा?

जवाब:

व अलैकुम अस्सलाम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु 

ऐसे मुसल्ले जिन पर का ‘बैतुल्लाह शरीफ या गुम्बदे खज़रा(मदीना तैबा) बना हुवा हो उन को नमाज़ में इस्ति’ माल करने से मुक़द्दस शबीह पर पाउं या घुटना पड़ने का इम्कान(अंदेशा)रहता है लिहाजा नमाज़ में ऐसे मुसल्ले का इस्ति’माल करना मुनासिब नहीं । (फ़्तावा अहले सुन्नत)

 

का’बा की तस्वीर वाले मुसल्ले का इस्तेमाल कैसा?

kaba ki tasveer wale musalle ka istemal kaisa

About Mohd Saqib Raza Ahsani

Check Also

क्या गुस्ल खाने में पेशाब करने से वस्वसे पैदा होते हैं?

सवाल: अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु  क्या गुस्ल खाने में पेशाब करने से वस्वसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *